रामपुर : शौच करने गई किशोरी को बदमाशों ने दबोचा, शोर मचाने पर ब्लेड से हमला
शोर मचाने पर बदमाश किशोरी के ऊपर ब्लेड से हमला करके हुए फरार
रामपुर, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी गुरुवार शाम को शौच करने गई तो चार नकाबपोश बदमाशों द्वारा दबोच ने की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर बदमाश जंगल में ईख के खेत में छिप गए। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा बदमाशों की काफी देर तक तलाश किया,लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका।
गांव निवासी एक किशोरी शाम लगभग 5 बजे शौच के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित जंगल की ओर गई थी। उसी दौरान चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने उसे पकड़कर खींचने का प्रयास किया। परिजनों ने बताया कि जब किशोरी ने शोर मचाना शुरू किया तो आरोपियों में से एक ने उसके हाथ पर ब्लेड से हमला कर दिया। जिससे वह मामूली रूप से घायल हो गई। इसके बाद सभी आरोपी पास ही स्थित गन्ने के खेत में भाग गए। किशोरी के चीखने की आवाज सुनकर गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। चारों ओर से खेत की घेराबंदी कर ली, लेकिन आरोपी खेतों की आड़ लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पीड़ित परिवार से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश के लिए सघन छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि चार बदमाश थे। गांव में दहशत का माहौल है, जबकि पीड़ित किशोरी मानसिक रूप से बुरी तरह आहत है। देर शाम तक पुलिस बदमाशों की तलाश में गांव के जंगल मे कांबिंग करती रही। सीओ ने बताया कि पूछताछ में किशोरी ने बताया है कि चार बदमाश थे। मामले की जांच की जा रही है। किशोरी के हाथ पर चोट के निशान भी हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर: आम के बाग में पेड़ से लटका मिला ग्रामीण का शव
