पीलीभीत : पुलिस ने धरे तीन गोमांस तस्कर, सिरया में हुई गोकशी का खुलासा
खेत को स्लॉटर हाउस के रुप में इस्तेमाल कर रहे तस्कर
पूरनपुर, अमृत विचार। बीते दिनों सिरसा गांव में हुई गोकशी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। तीन गोमांस तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। पकड़े गए तस्करों से गोकशी से संबंधित उपकरण के साथ ही तमंचा बरामद हुआ। अन्य फरार तस्करों की धरपकड़ को टीम लगाई है।
कुछ दिनों में पूरनपुर सर्किल क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं लगातार सामने आई। खेतों को तस्करों ने स्लाॅटर हाउस की तर्ज पर इस्तेमाल पर गोवंशीय पशुओं की हत्या की और गोमांस बिक्री के लिए ले गए। अवशेष मिलने पर घटनाओं का पता लगा। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरसा के पास 20 जुलाई को गन्ने के खेत से पशु के अवशेष बरामद हुए थे। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस की टीमें जांच जुटी थी।
गुरुवार को पुलिस ने सिरसा से सुआबोझ जाने वाले मार्ग से तीन गोमांस तस्करों को पकड़ लिया। आरोपियों ने अपना नाम मटरुनगर शेरपुरकलां निवासी जफर , अफजाल और आरिफ उर्फ भांदूनिवासी मोहल्ला लाइनपार साहुकारा बताया। वह दोबारा गोकशी की घटना करने के इरादे से जमा हुए थे। आरोपियों के दो साथी राजा लाइनपार साहूकारा और गुड्डू अभी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि सिरसा में पांच तस्करों ने गोकशी की थी। तीन जेल भेजे गए हैं। अन्य दो को पकड़ने के लिए टीम लगी हुई है।
