कुशीनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गांजा तस्करी गिरोह का किया भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार, करोड़ों का गांजा जब्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कुशीनगर। कुशीनगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय अवैध गांजा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और एक करोड़ 28 लाख रुपये का गांजा जब्त किया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को थाना कोतवाली पडरौना पुलिस ने बांसी के पास जांच के दौरान एक ट्रक से तस्करी कर ले जाया जा रहा कुल 565 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया और दो शातिर गांजा तस्करों साबिर अंसारी तथा विपिन कुमार को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है और ये लोग अलग-अलग राज्यों से गांजे की तस्करी कर ट्रक से उसे बिहार ले जाते हैं तथा वहां से गांजे को मांग के अनुसार अलग अलग जगहों पर बेच देते हैं। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।

संबंधित समाचार