Lucknow News: रिटायर्ड कर्नल की बेटी को ब्लैकमेल कर मांगी 1.40 करोड़ की रंगदारी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आरोपी पीड़िता के साथ उत्तराखंड हाईकोर्ट में कर रहा था ट्रेनिंग

लखनऊ, अमृत विचार। रिटायर्ड कर्नल की न्याय विभाग बंगलुरु में कार्यरत बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर 1.40 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी। रंगदारी के मैसेज पीड़िता के साथ प्रशिक्षण कर चुके युवक ने भेजे। आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए फर्जी मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के पिता ने हुसैनगंज कोतवाली में आरोपी व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

एसओ हुसैनगंज शिवमंगल सिंह के मुताबिक सरोजनी नायडू मार्ग निवासी रिटायर्ड कर्नल माल फिरोज हमीद उस्मानी ने बताया कि बेटी अनम उत्तराखंड हाईकोर्ट में क्लर्क की ट्रेनिंग कर रही थी। उसी दौरान वहीं पर नई दिल्ली द्वारिका अक्षरधाम अपार्टमेंट निवासी आशू पाठक भी ट्रेनिंग करता था। वह बेटी को डरा धमका कर पांच सौ-हजार रुपये उधार लेता था, लेकिन फिर वापस नहीं करता था।

ट्रेनिंग के बाद बेटी की नौकरी बंगलुरु में लग गई। वह वहां चली गई। हमीद उसमानी ने बताया कि बेटी के बंगलुरु जाने के बाद भी आशू उसे परेशान करता रहा। 24 अगस्त 2024 को आशू पाठक ने बेटी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। बेटी के विरोध पर उसे धमकी दी। इसके बाद 25 सितंबर को 40 लाख रुपये फिर मांगे। जून 2025 में भी बेटी को मैसेज कर रंगदारी मांगी। बेटी के मना करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।

आरोप है कि आशू की साजिश में उसके पिता आरबी पाठक और मां मंजू भी शामिल है। बेटी समेत पूरे परिवार को आशू पाठक ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़ित फिरोज हमीद ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। पीड़ित पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। निर्देश पर हुसैनगंज पुलिस ने आशू व उसके माता-पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसओ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार