लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर Music Program आयोजित, ओपन माइक से युवाओं ने दिखाई प्रतिभा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के हुनर को निखारने व मंच देने के उद्देश्य से शुक्रवार को लखनऊ मेट्रो ने हजरतगंज स्टेशन पर म्यूजिक कार्यक्रम आयोजित किया। जहां यात्रियों ने पार्श्वगायक अरिजीत सिंह के गीतों को अपनी आवाज में गाकर सुनाया। श्रोताओं ने गायकी का जमकर लुत्फ उठाया।

इस पहल के अंतर्गत हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर हर महीने दो बार ओपन माइक संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का अगला संस्करण प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार को समर्पित होगा, जिसमें यात्री उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दे सकेंगे।

ये भी पढ़े :  ब्रह्मोस के बाद अब इस तकनीक का लखनऊ में निर्माण, 2,000 करोड़ रुपये से UPDIC केंद्र होगा स्थापित

संबंधित समाचार