मुरादाबाद: धूप ने निकाला पसीना...गर्मी और उमस से लोग रहे बेचैन
मुरादाबाद, अमृत विचार। सावन में कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस झेल रहे लोगों को शुक्रवार रात तेज बारिश से फौरी राहत मिली, लेकिन एक घंटे बाद बारिश बंद होने पर मौसम साफ हो गया। शनिवार की सुबह चटख धूप ने लोगों का पसीना निकाल दिया। सूरज की तपिश से पूरे दिन लोग पसीना पोंछते रहे। कूलर व पंखा चलने के बाद भी पसीने से लोग तरबतर रहे।
पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल रहा। बारिश के लिए टकटकी लगी रही। बारिश न होने से खेत में दरार पड़ रही हैं। हर वर्ग बारिश के लिए इंद्रदेव की मनुहार कर रहा था। तापमान चढ़कर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। शुक्रवार रात 10 बजे के करीब अचानक बादलों की गरज तड़क के साथ तेज बारिश हुई तो बहुत से लोगों ने भीगकर आनंद लिया। लगा कि अब मौसम कुछ दिन सुहाना रहेगा। लेकिन यह सपना शनिवार सुबह चटख धूप निकलने पर चूर हो गया। दिन में सूरज की तपिश झुलसाने वाली थी। पूरे दिन चुभन वाली गर्मी से लोग पसीने से तरबतर रहे।
कूलर व पंखा चलने के बाद भी लोग पसीना पोछते रहे। केवल एसी चलने पर ही राहत रही। देर शाम तक उमस ने लोगों को बेचैन किया। गर्मी व उमस से रात में नींद न पूरी होने से लोगों को अनिद्रा, बेचैनी, सिर में दर्द हो रहा है। हृदय व उच्च रक्तचाप के रोगियों को चिकित्सक विशेष रूप से सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एनके मिश्र का कहना है कि मौसम में असंतुलन से लोग बीमार हो रहे हैं। उच्च रक्तचाप के रोगियों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। कहा कि इसके बाद भी बीमार होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक की सलाह से इलाज कराएं।
