बाराबंकी: आरओ-एआरओ परीक्षा कल, एआई से होगी निगरानी, डिवाइसेज पर प्रतिबंध
23 परीक्षा केंद्रों पर चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2023 रविवार को जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा में करीब 9 हजार परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। सुरक्षा के लिए कड़े इंतजामों के क्रम में दो चरणों में तलाशी व एआई से निगरानी की जाएगी।
परीक्षा को लेकर बाराबंकी में प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। 27 जुलाई को सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तैयारी के क्रम में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक कर सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे चुके हैं। बताया गया कि परीक्षार्थियों को सुबह 8:45 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा, इसके बाद किसी भी स्थिति में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
नकलविहीन परीक्षा के लिए प्रत्येक केंद्र पर डबल लेयर फ्रिस्किंग (दो चरणों में तलाशी) होगी। मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। निगरानी के लिए एआई तकनीक, सीसीटीवी लाइव फीड और फेस रिकग्निशन सिस्टम का उपयोग किया जाएगा।
वहीं सोशल मीडिया पर निगाह रखने के लिए मॉनिटरिंग सेल गठित की गई है। बड़ी संख्या में परीक्षर्थियों के आवागमन को देखते हुए पुलिस महकमे ने भी तैयारी पूरी कर ली है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं स्टाफ को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ियां लगाई जाएंगी।
