लखीमपुर खीरी : छात्रा की गला दबाकर हत्या, नहर के किनारे मिला शव, दुष्कर्म की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार । शुक्रवार को थाना खीरी क्षेत्र में शारदा नहर के किनारे बरामद हुए शहर से दो दिनों से गायब चल रही एक 20 वर्षीय छात्रा के शव का शनिवार को डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने दुष्कर्म की आशंका जताते हुए स्लाइड बनाकर पुलिस को सौंपी है। 

कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीय युवती शहर के सलेमपुर कोन में किराए के मकान पर रहकर पढ़ाई करती थी। साथ ही वह ट्रिपल सी का कोर्स भी कर रही थी। वह दो दिनों से गायब थी। उसका परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं हुआ था। इस पर परिजनों ने काफी तलाश की। मोबाइल भी उसका स्विच ऑफ जा रहा था। इस पर परिजनों ने कोतवाली सदर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे थाना खीरी क्षेत्र में अमृतागंज के निकट सिरैंचा रोड पर शारदा नहर के किनारे युवती का शव पड़ा देखा गया। शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई। 

सूचना पर एसओ खीरी निराला तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहां मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश़ की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस पर रखवा दिया। शव बरामद होने की जानकारी होने पर सदर कोतवाली पुलिस ने युवती के परिवार वालों को जानकारी दी और पहचान के लिए उन्हें पोस्टमार्टम हाउस बुलाया। शनिवार की सुबह पहुंचे परिजनों ने शव की पहचान अपनी बेटी के रूप में की। परिजनों के मुताबिक छात्रा के शरीर पर चोटों के निशान भी थे। शव देख परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने दुष्कर्म की भी आशंका जाहिर की है, जिसकी पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर पुलिस को सौंपा है। सदर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उन्होंने देखा नहीं है। इसलिए अभी कुछ नहीं बता सकते हैं। पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने शव परिवार वालों को सौंपा है।   
 
दो साल से किराए के मकान में रह रही थी छात्रा 

छात्रा दो साल से किराए के मकान में रह रही थी। बताते हैं कि पुलिस को युवती का मोबाइल नहीं मिला है। पुलिस अब उसके मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल डिटेल निकलवा रही है।  इसके लिए वह सर्विलांस सेल की भी मदद ले रही है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि छानबीन की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बिहार में अपराध बेलगाम : होमगार्ड भर्ती दौड़ के दौरान बेहोश हुई महिला से एंबुलेंस में गैंगरेप, चिराग पासवान ने सरकार को घेरा

संबंधित समाचार