मुझे फालतू में फोन कर रहे हो... कहने वाला अधीक्षण अभियंता सस्पेंड, बिजली मंत्री की पोस्ट के बाद हुई कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती/लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मूढ़घाट निवासी एक व्यक्ति का शिकायत अनदेखा करने वाले अधीक्षण अभियन्ता को निलंबित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के मूढ़घाट निवासी सेवानिवृत अपर आयुक्त भरत पाण्डेय ने अधीक्षण अभियन्ता प्रशांत सिंह को बिजली कटौती सम्बंधी शिकायत दूरभाष के माध्यम से अवगत कराया। 

लेकिन अधीक्षण अभियन्ता ने कहा “इसकी शिकायत मेरे पास न कीजिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर अवगत कराईये वहीं से समाधान होगा आप मुझे फालतू में फोन कर रहे हैं। आपके मोहल्ले में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश मे बिजली नहीं आ रही है जिसकी शिकायत टोल फ्री नम्बर पर ही करना होगा। उसके बाद दोनों की बातचीत का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

इसकी जानकारी ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को हुई तो उन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए स्वयं अपनी एक्स आईडी तथा फेसबुक आईडी पर आडियो को प्रसारित करते हुए कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो जनता का समाधान कैसे हो पायेगा। 

इस मामले का संज्ञान लेते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंधक शभूं कुमार ने अधीक्षण अभियन्ता प्रशांत सिंह के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही करते हुए वाराणसी मुख्यालय से संबद्ध कर दिया है। 

संबंधित समाचार