RO-ARO Exam: गोंडा में 5329 अभ्यर्थियों ने दी छोड़ी आरओ-एआरओ परीक्षा, अफसरों ने रखी कड़ी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

11184 अभ्यर्थियों का था पंजीकरण, 5855 रहे उपस्थित

गोंडा, अमृत विचार। रविवार को जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 52.35 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 11184 अभ्यर्थियों का सेंटर जिले में भेजा गया था लेकिन 5329 अभ्यर्थियों वे परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में 5855 प्रतिभागी उपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। अधिकारी केंद्रों का भ्रमण कर परीक्षा की निगरानी करते रहे। 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा-2023 को लेकर जिले के 26 स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा को लेकर रात से ही अभ्यर्थी जिले में पहुंचने लगे थे। अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर आईटीआई मार्ग पर आश्रय स्थल बनाया गया था जिसमें अभ्यर्थियों के रहने की पूरी व्यवस्था की गयी थी। 

2

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के दौरान यह पहली बार था जब जिला प्रशासन की तरफ से इस तरह के इंतजाम किए गए थे। सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होने वाली परीक्षा के लिए सुबह से ही केंद्रों पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा शुरू हो गया था। परीक्षा से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों को केंद्र के भीतर प्रवेश दिया गया। 

इसके पहले गेट पर उनकी सघन तलाशी ली गयी। 9.30 बजे से प्रारंभ हुई परीक्षा दोपहर 12.30 बजे समाप्त हुई। परीक्षा पूरी तरह से शांतिपूर्ण रही‌। परीक्षा  केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा सेक्टर व  स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती रही। एसपी विनीत जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। 

5

आयुक्त ने भी किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

देवी पाटन मंडल आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने शहीदे ए आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम को देखा और जिला प्रशासन की तरफ से की गयी तैयारियों की प्रशंसा की। परीक्षा खत्म होने के बाद उन्होंने परीक्षा बाहर निकल रहे कई अभ्यर्थियों से बात कर परीक्षा केद्रों पर दी गई सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। 

कंट्रोल रूम से होती रही निगरानी

परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए स्थापित‌ किए गए कंट्रोल रूम से भी परीक्षा पर लगातार नजरर रखी गयी। सीसीटीवी कैमरे की मदद से अधिकारी हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखे रहे। एसपी विनीत जायसवाल ने खुद कंट्रोल रूम पहुंचकर केंद्रों पर हो रही परीक्षा और वहां की गतिविधियों को देखा।

सोशल मीडिया पर रही पुलिस की नजर 

आरओ एआरओ की परीक्षा को लेकर पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर रही। परीक्षा की सुचिता को बनाए रखने के लिए पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार ट्विटर, फेसबुक व व्हाट्सएप सहित अन्य प्लेटफार्म पर निरंतर निगरानी करती रही।

संबंधित समाचार