Bareilly: निर्माण खंड के एक्सईएन की पत्नी को क्यों सता रहा PWD के जेई से जान का खतरा
बरेली, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी के एई राकेश कुमार से अभद्रता करने वाले जेई पर अब निर्माण खंड भवन के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में जेई के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के जेई देवदत्त पचौरी संगठन का पदाधिकारी है। आरोप है कि जेई ने 21 जुलाई को दमखोदा में निरीक्षण करने जा रहे एई राकेश कुमार से फोन कर अभद्रता कर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन ने जेई का स्थानांतरण दूसरे जिले में करने को लेकर दो दिन पहले प्रमुख अभियंता को पत्र भेजा था। अब निर्माण खंड भवन के एक्सईएन शशांक भार्गव की पत्नी कविता ने जेई पर आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
कविता रामपुर में पीडब्लूडी में एई हैं। शुक्रवार शाम करीब 7 बजे वह पीडब्ल्यूडी कैंपस स्थित आवास पहुंची तो गेट पर खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। किसी तरह वह घर के अंदर गईं और पुलिस को यूपी 112 नंबर पर सूचना देने के साथ ही पति को फोन पर वीडियो भेजकर घटनाक्रम से अवगत कराया।
कविता के मुताबिक वीडियो देख पति ने बताया कि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति जेई देवदत्त पचौरी है। वह उनके घर अभद्रता करने आया था लेकिन वह घर पर नहीं थे। कविता के मुताबिक पुलिस में शिकायत करने पर जेई ने परिवार को नुकसान पहुंचाने की मंशा से मोबाइल से बनाई दो वीडियो कुछ लोगों को भेजी हैं। जेई से खुद की और परिवार की जान की सुरक्षा का खतरा बताते हुए मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
विभाग पहले निलंबित करें, फिर लिखेंगे मुकदमा
इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडेय ने बताया कि दो दिन पहले मामले में तहरीर मिली है। जांच में विभागीय अभियंताओं के बीच विवाद होने का पता चला है। इसलिए विभागीय स्तर पर जांच जरूरी है। यदि विभागीय जांच में जेई के खिलाफ आरोपों की पुष्टि होने पर उसे निलंबित किया जाता है तो कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
