इतिहास और सामान्य ज्ञान के सवालों ने उलझाया, 74.22 फीसदी ने छोड़ दी परीक्षा
6264 अभ्यर्थियों में से 4649 रहे गैर हाजिर, सिर्फ 1615 ने ही दी परीक्षा
रामपुर, अमृत विचार। उप्र लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) और आरओ (समीक्षा अधिकारी) की परीक्षा रविवार को सकुशल संपन्न हो गई। परीक्षा में सिर्फ 25.78 प्रतिशत अभ्यर्थी ही शामिल हुए। जबकि 74.22 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी।
परीक्षा में कांग्रेस पार्टी से संबंधित दो प्रश्नों के उत्तर पूछे गए। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहां संपन्न हुआ और कांग्रेस के गठन के समय भारत के गवर्नर जनरल और वाइसराय कौन थे, जैसे सवाल पूछे गए। वहीं, इतिहास और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को हल करने में अभ्यर्थी उलझे रहे।
जिले में 14 केंद्रों पर सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक परीक्षा हुई। परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्या सागर मिश्र पुलिस बल के साथ लगातार परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते रहे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बजे से अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। 8:45 बजे से अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के भीतर पहुंचे और बायोमैट्रिक सत्यापन के बाद सीटिंग प्लान देखकर कक्ष में दाखिल हुए। परीक्षा केंद्रों के 500 मीटर दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहीं।
परीक्षा को संचालित कराने के लिए केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे। अधिकारियों को भी परीक्षा केंद्रों में मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रखा गया। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के लिए बनाए गए 14 केंद्रों पर 6264 को परीक्षा देनी थी। 1615 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4649 ने परीक्षा छोड़ दी। एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. नितिन मदान, एएसपी अतुल श्रीवास्तव, जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेती रहीं।
अभ्यर्थी किरण पांडेय ने बताया कि पेपर अच्छा हुआ है। उम्मीद है कि पास हो जाएंगे। इतिहास, गणित और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों ने उलझाए रखा। दिमाग पर थोड़ा जोर देने पर प्रश्न हल कर पाई हूं। हितेश के मुताबिक काफी सवाल ऐसे थे जो कक्षा पांच और आठ में याद किए थे। प्रश्न पढ़कर वह पुराना समय याद आ गया और प्रश्नों को सही-सही उत्तर भी दे दिया गया है। अच्छे नंबर आने की उम्मीद है। राहुल ने बताया कि पेपर ठीक हुआ है।
कांग्रेस पार्टी से सम्बंधित दो प्रश्न पूछे गए। दोनों के सही उत्तर दे दिए गए हैं। कूट रचित प्रश्नों ने भी अभ्यर्थियों को काफी उलझाया है। हालांकि, प्रश्न हल हो गए हैं। अंकुश ने बताया कि अधिकतर प्रश्न इतिहास, सामान्य ज्ञान और कूटरचित से जुड़े पूछे गए थे। अकबर और महाराणा प्रताप के मध्यम प्रसिद्ध हल्दीघाटी के युद्ध किस ई. में लड़ा गया, यह भी पूछा गया। प्रश्न पत्र अच्छा था।
