बदायूं : हरिद्वार के मनसा नगला में भगदड़, दातागंज के बुजुर्ग दंपती की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

दातागंज, अमृत विचार । हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़ में कोतवाली दातागंज क्षेत्र के एक गांव निवासी बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई, जबकि एक युवक और एक किशोर घायल हो गया। पुलिस की सूचना पर परिजनों में चीत्कार मच गया। सूचना मिलते ही परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। हरिद्वार प्रशासन के पोस्टमार्टम कराने के बाद रविवार देर रात शव गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव उरैना पुख्ता, नाथूनीपुर और आनंदपुर के ग्रामीणों ने हरिद्वार में गंगा स्नान करने और मनसा देवी मंदिर पर दर्शन करने का प्लान बनाया था। तीनों गांव के 11 लोगों ने एक गाड़ी बुक की और शनिवार को हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे। रविवार सुबह सभी लोगों ने हरिद्वार में गंगा स्नान किया था। जिसके बाद माता के दर्शन करने के लिए मनसा देवी मंदिर के लिए पैदल निकले थे।

सुबह लगभग नौ बजे मंदिर से कुछ पहले करंट फैलने की अफवाह से भगदड़ मच गई थी। लोग एक दूसरे पर गिरते गए। हादसे में गांव उरैना पुख्ता निवासी रामभरोसे (70) और उनकी पत्नी शांति देवी (65) की मौत हो गई जबकि उनके साथ गए 15 साल के भूपेंद्र और 38 साल के छन्ने गंभीर रूप से घायल हो गए। उत्तराखंड प्रशासन ने सभी को अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सक ने दंपती की मौत की पुष्टि कर दी। साथ गए लोगों और पुलिस ने दंपती के परिजनों को फोन करके हादसे की सूचना दी। परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी शोकाकुल परिवार के पास गए। सूचना मिलते ही परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। हरिद्वार प्रशासन के द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद देर रात शव गांव पहुंचे। दंपती की मौत से उनके छह बेट और तीन बेटियों का  रो रोककर बुरा हाल है। उत्तराखंड पुलिस मामले की जांच करेगी।

ये भी पढ़े : भारतीय दूतावास ने थाईलैंड में रहने वाले नागरिकों के लिए Travel एडवाइजरी की जारी, हिंसा के बीच सात प्रांतों की यात्रा से बचने की अपील

संबंधित समाचार