डिंपल पर टिप्पणी मामले में मौलाना साजिद पर रिपोर्ट दर्ज, सपा नेता की तहीर पर विभूतिखंड पुलिस ने की कार्रवाई
अमृत विचार, लखनऊ: समाजवादी पार्टी सांसद और पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के पर लगातार हंगामा जारी है। मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कहां दर्ज हुआ केस?
चिनहट के गंगोत्री लेक व्यू अपार्टमेंट निवासी सपा नेता प्रवेश यादव की तहीर पर विभूतिखंड पुलिस ने यह कार्रवाई की है। प्रवेश यादव ने तहरीर में बताया कि कि मौलाना साजिद ने विभिन्न टीवी चैनलों, सार्वजनिक मंचों और सोशल मीडिया के जरिए डिंपल यादव पर अशोभनीय, स्त्री विरोधी और भड़काऊ टिप्पणियां कीं।
जिनसे न सिर्फ एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंची, बल्कि समाज में धार्मिक और सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कोशिश भी की गई। मौलाना साजिद का यह बयान देश के सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था को चुनौती देता है। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ All India Imam Association अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने अपमानजनक टिप्पड़ी की इसके बाद से हंगामा जारी है।
ये भी पढ़े : बिजली विभाग को रिकार्ड बजट मिला है, लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सीएम योगी ने फिर दी चेतावनी
