सावन का तीसरा सोमवार... गोला गोकर्णनाथ में उमड़ा शिवभक्तों का रेला, बंद करना पड़ा मंदिर का गर्भगृह
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। सावन के तीसरे सोमवार पर अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो गए। रात से ही लाखों शिव भक्तों की भीड़ से प्रशासन के सभी इंतजाम धरे रह गए। पुलिसकर्मी पसीना-पसीना होते रहे। भीड़ बढ़ने से बैरिकेडिंग कर कांवड़ियों को भी रोका, बाईक तक नहीं चलने दीं। शिव मंदिर पर भीड़ के कारण कुछ देर के लिए मंदिर के द्वारा तक बंद करने पड़े। हालांकि बाद में खोल दिए गए।
छोटी काशी के नाम से विख्यात नगर गोला गोकर्णनाथ में सावन के तीसरे सोमवार को शिवभक्तों की इतनी भीड़ आ गई कि धक्का-मुक्की की स्थिति हो गई। भीड़ देख पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। किसी तरह लोगों को खींचकर निकाला। तीन श्रद्धालु चोटिल हुए हैं। वहीं स्थिति को देखकर प्रशासन को वर्षों पुरानी परंपरा बदलनी पड़ी। पौराणिक शिव मंदिर के गर्भगृह का मुख्य और निकास द्वार बंद करना पड़ा। निकास द्वार के बाहर से ही भक्तों से जलाभिषेक कराया गया। सुबह 10 बजे के बाद भी भीड़ कम नहीं हुई। हालांकि दोपहर 12 बजे फिर गर्भ गृह खोल दिया गया।
