बदायूं: दर्दनाक...छुट्टी के दिन जा रहे थे स्कूल, रास्ते में तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, सगे भाई-बहन की मौत
बदायूं, अमृत विचार। दर्दनाक सड़क हादसे में सोमवार को स्कूल जा रहे साइकिल सवार सगे-भाई बहन की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मामला सहसवान के सिलहरी गांव के पास का है, जहां सिंगौला गांव के रहने वाले प्रेमपाल का 10 साल का बेटा अंकित और 12 साल की बेटी अंशू गांव की ही 10 वर्षीय बेटी खुशबू के साथ साइकिल पर सवार होकर स्कूल जा रहे थे। वह सिलहरी गांव के पास पहुंचे तो साइकिल सवार तीनों बच्चों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। जिसमें अंकित और अंशू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खुशबू गंभीर रूप से घायल हुई।
परिवार में मचा कोहराम
जानकारी मिलने के बाद सहसवान पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। मृतक दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद परिवार वाले भी रोते बिलखते पहुंचे। घटना के बाद तेज रफ्तार वाहनों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
स्कूल में छुट्टी की नहीं थी जानकारी
सोमवार को सावन का तीसरा सोमवार होने की वजह से स्कूल का अवकाश था, मगर हैरानी की बात ये है कि तीनों में से किसी एक भी बच्चे को इस बात की जानकारी नहीं थी। तीनों बच्चे साइकिल पर सवार होकर स्कूल के लिए निकल गए और ये हादसा पेश आया।
