रायबरेली: फर्जी प्रमाणपत्र से बना शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर के निर्देश, वेतन की होगी रिकवरी
एसआईटी की जांच में पकड़ा गया मामला, 10 साल से तैनात शिक्षक से वेतन की होगी रिकवरी
रायबरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षक को बर्खास्त कर दिया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को एफआईआर का आदेश प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षा महकमे में हड़कम मचा है।
प्रभारी बीएसए संजीव कुमार सिंह ने बताया कि डलमऊ ब्लॉक के मखदुमपुर गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात दीनानाथ वर्मा को बर्खास्त करने के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ को एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए हैं। दीनानाथ वर्मा ने लगभग 10 वर्षों में वेतन के रूप में लगभग 78 लाख रुपये से अधिक की राशि बेसिक शिक्षा विभाग से प्राप्त की है, जिसकी वसूली के आदेश भी दिए गए हैं।
दीनानाथ वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी 2011) का फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर वर्ष 2015 में 29 हजार विज्ञान गणित भर्ती में नौकरी हासिल की थी। एसआईटी की जांच में यह खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
