शिकायत की सजा: प्रधान, बेटे और भतीजे ने मिलकर युवक को लाठियों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सीतापुर। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमुनाडीह में पंचायत घोटाले की शिकायत करना एक युवक को महंगा पड़ गया। आरोप है कि भाजपा नेता एवं ग्राम प्रधान शंकर बख्श सिंह ने अपने बेटे और भतीजे के साथ मिलकर युवक को बीच रास्ते पर घेरकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। मामले में पीड़ित युवक ने कोतवाली महमूदाबाद में तहरीर दी है।

बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व पंचायत में हुए निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत युवक ने संबंधित अधिकारियों से की थी। आरोप है कि इसी रंजिश को लेकर प्रधान पक्ष ने युवक को रास्ते में रोका और हमला कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है, जबकि आसपास खड़े लोग कुछ नहीं कर पा रहे हैं।

ये भी पढ़े : समस्याओं से मुक्त खुशहाल यूपी बनाना प्राथमिकता, ‘जनता दर्शन’ में बोले मुख्यमंत्री योगी

संबंधित समाचार