समस्याओं से मुक्त खुशहाल यूपी बनाना प्राथमिकता, ‘जनता दर्शन’ में बोले मुख्यमंत्री योगी 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे सोमवार को ‘जनता दर्शन’ में लोगों की समस्याएं सुनीं। आश्वासन दिया कि निश्चिंत होकर घर जाइये, आपकी समस्या का समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नागरिक की समस्याओं का समाधान कर खुशहाल उत्तर प्रदेश बनाना ही सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर सोमवार सुबह ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों की बात सुनी। पुलिस, राजस्व, चिकित्सा सहायता, रोजगार, शिक्षा, आवास, कब्जा, परिवार आदि से जुड़े मामले आए। योगी ने अधिकारियों को संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देने के साथ लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

बच्चों को कराया अपनत्व का अहसास

मुख्यमंत्री योगी ने ‘जनता दर्शन’ में अभिभावकों के साथ आए बच्चों को दुलारा-पुचकारा। नन्हे-मुन्नों के सिर पर हाथ फेरकर अपनत्व का अहसास कराया। कुछ बच्चों की पढ़ाई के बारे में भी जानकारी ली। योगी ने चॉकलेट-टॉफी प्रदान किया और पढ़-लिखकर बच्चों को उज्ज्वल भविष्य बनाने का आशीर्वाद दिया।

ये भी पढ़े : अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर विशेष : यूपी में बाघों की संख्या में इजाफा, दूधवा टाइगर रिजर्व और कतर्नियाघाट वन्यजीव में पेट्रोलिंग ऐप से गश्त और 'बाघ मित्र' की शुरुआत

संबंधित समाचार