प्रतापगढ़: एक ही रात चार मुठभेड़ में 6 बदमाश दबोचे गए, 5 को लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपी, लूट-छिनैती में वांछित शातिर बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में

 प्रतापगढ़, अमृत विचार : जनपद में अपराध के खिलाफ पुलिस की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सोमवार देर रात जिले के चार थाना क्षेत्रों में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इन मुठभेड़ों में छह बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें से पांच को गोली लगी है। गिरफ्तार आरोपियों में दो वह भी शामिल हैं, जिन्होंने एक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था और उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।

दुष्कर्म आरोपियों की बाइक पर फायरिंग, दोनों घायल : जेठवारा थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय किशोरी 21 जून को बाजार से लौटते वक्त दो युवकों रियाज अहमद और आतिफ हुसैन के जाल में फंस गई थी। युवकों ने उसे गाड़ी में बैठाकर सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगे। सोमवार को आरोपियों के घर तक पहुंचने पर किशोरी ने परिजनों को सब कुछ बताया। उसी शाम एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस सक्रिय हुई। रात करीब 3 बजे पुलिस को दोनों आरोपी खटवारा के पास बाइक से जाते दिखे। रोकने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी और वे गिर पड़े। उन्हें हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तीन और मुठभेड़ें, चार शातिर बदमाश धराए : रात 3:30 बजे महेशगंज थाना क्षेत्र में छिनैती में वांछित बदमाश अंशु दुबे (नवाबगंज, प्रयागराज) पुलिस की गोली से घायल हुआ और गिरफ्तार किया गया। इसके कुछ देर बाद सांगीपुर क्षेत्र में प्रयागराज निवासी छैला बिहारी, जो लूट के मामले में वांछित था, मुठभेड़ में घायल हो गया। वहीं, फतनपुर थाना क्षेत्र में हुई चौथी मुठभेड़ में रवि सिंह उर्फ बंटी (छानापार, फतनपुर) और उसके साथी आकाश उर्फ रचित सिंह (बरूआरा, उदयपुर) को पुलिस ने पकड़ा। रवि को गोली लगी, जबकि आकाश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी बोले – डरें नहीं, पुलिस को दें सूचना  : एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि अपराधियों पर लगातार 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत कार्रवाई जारी है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी घटना को छिपाएं नहीं, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचित करें। गलत गतिविधियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस मुठभेड़ में घायल सभी आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में ट्रेन से टकराकर भैंस की मौत, सवा घंटे रुकी रही वाराणसी-दून एक्सप्रेस

 

संबंधित समाचार