प्रतापगढ़ में ट्रेन से टकराकर भैंस की मौत, सवा घंटे रुकी रही वाराणसी-दून एक्सप्रेस
ड्राइवर की सूझबूझ से टली बड़ी दुर्घटना, मलबा हटाने में लगा एक घंटा
प्रतापगढ़, अमृत विचार : पृथ्वीगंज रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार दोपहर एक विचित्र घटना में वाराणसी से देहरादून जा रही ट्रेन को अचानक बीच रास्ते रोकना पड़ा। वजह बनी रेलवे ट्रैक पर आ गई एक भैंस, जो ट्रेन से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और सवा घंटे तक यात्री परेशान रहे।
ट्रेन के अगले हिस्से में फंसी भैंस : घटना खतनपुर गांव के पास की है, जहां एक भैंस रेलवे लाइन के किनारे घूम रही थी। जैसे ही ट्रेन नज़दीक आई, ड्राइवर ने सायरन बजाया लेकिन भैंस डरकर सीधे पटरियों की ओर दौड़ पड़ी और तेज रफ्तार ट्रेन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि भैंस का शव ट्रेन के अगले हिस्से में फंस गया।
सवा घंटे की मशक्कत के बाद ट्रेन रवाना : हादसे के बाद ट्रेन ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही जीआरपी और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लगभग एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भैंस का मलबा ट्रेन से अलग किया जा सका।
यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी : सवा घंटे तक ट्रेन रुकी रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्री गंतव्य तक पहुंचने की जल्दबाजी में थे, लेकिन ट्रेन के आगे बढ़ने से पहले सुरक्षा कारणों से शव को हटाना जरूरी था। जैसे ही पटरियां साफ हुईं, ट्रेन को आगे रवाना किया गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि भैंस किसकी थी। रेलवे विभाग ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:- फरद की मौत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, कहा-"दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है"
