फरद की मौत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस, कहा-"दुख की घड़ी में सरकार आपके साथ है"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार :  कैसरबाग के फूलबाग स्थित शंकरपुरी कॉलोनी में ट्रांसफार्मर की चपेट में आकर 8 वर्षीय मासूम फरद की मौत के बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिवार को ढांढस बंधाया और कहा कि "इस दुख की घड़ी में सरकार पूरी तरह आपके साथ है।" डिप्टी सीएम ने मौके पर जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।

ट्रांसफार्मर के करंट से गई मासूम की जान : रविवार सुबह फरद पुत्र फरीद कुरैशी शंकरपुरी कॉलोनी के पार्क में खेल रहा था। इसी दौरान बॉल उठाने के लिए वह पास स्थित ट्रांसफार्मर के सुरक्षा घेरे के अंदर चला गया और करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।

सरकार देगी मुआवजा, दोषियों पर होगी कार्रवाई : डिप्टी सीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को अधिकतम आर्थिक मदद दी जाएगी और हादसे की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को सभी ट्रांसफार्मरों के चारों ओर मजबूत सुरक्षा फेंसिंग के निर्देश दे दिए गए हैं।

जनचौपाल में दर्जनों शिकायतें सुनीं : निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने स्थानीय नागरिकों की समस्याएं भी सुनीं। क्षेत्र की गंदगी, जलनिकासी, टूटी सड़कों और बिजली के लटकते तारों की शिकायतें सामने आईं। डिप्टी सीएम ने नगर निगम, जलकल और बिजली विभाग के अधिकारियों को सभी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया।

क्षेत्र में होगा नया पंप हाउस और व्यवस्थित बिजली लाइन : डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि क्षेत्र में जल्द ही नया पंप हाउस बनाया जाएगा, क्योंकि पुराना भवन जर्जर अवस्था में है। साथ ही, बेतरतीब तरीके से फैले बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाएगा ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।

मुख्य बिंदु :
  • फरद की मौत के बाद डिप्टी सीएम ने परिजनों से की मुलाकात
  • पीड़ित परिवार को मिलेगा सरकार की ओर से मुआवजा
  • जनचौपाल में दर्जनों समस्याओं पर तत्काल कार्रवाई
  • ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा के लिए fencing और दीवार निर्माण का आदेश
  • क्षेत्र में साफ-सफाई और आधारभूत ढांचे को लेकर सख्त निर्देश

यह भी पढ़ें:- अमन हत्याकांड : सम्पत्ति विवाद में बहन के सामने भाई की धारदार हथियार से हत्या, जख्मी हालत में युवक का ईंट से कूचा सिर

संबंधित समाचार