अमन हत्याकांड : सम्पत्ति विवाद में बहन के सामने भाई की धारदार हथियार से हत्या, जख्मी हालत में युवक का ईंट से कूचा सिर
घर में घुसे दबंगों ने युवक की ले ली जान, पिता ने दर्ज कराई FIR में 6 नामजद
अमृत विचार, मलिहाबाद : रहीमाबाद थाना अंतर्गत बख्तौरीपुर मजरा ससपन गांव में सोमवार देर रात सम्पति विवाद में घर में घुसे दबंगों ने अमन दीक्षित (32) पर धारदार हथियार से वार कर दिया। युवक की चीख-सुनकर बचाने पहुंची बहन को दबंगों ने धक्का दे दिया और अमन का सिर ईंट से कूच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बहन के सामने भाई की निर्मम हत्या कर आरोपित वहां से भाग निकले। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद पिता सुशील दीक्षित की लिखित शिकायत पर पंकज, मंजू दीक्षित, नीरज दीक्षित, सपना दीक्षित, कल्पना दीक्षित और विमलेश दीक्षित पर हत्या की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।
एक सप्ताह पहले भी की थी मारपीट
रहीमाबाद प्रभारी निरीक्षक आनंद द्विवेदी के मुताबिक, क्षेत्र के बख्तौरीपुर मजरा ससपन गांव निवासी सुशील दीक्षित पत्नी मनोरमा के संग रहते हैं। उनके दो बेटे अमन दीक्षित, गोलू दीक्षित और बेटी राधिका है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि एक साल से पुश्तैनी सम्पत्ति पर कब्जेदारी को लेकर गांव में रहने वाले रिश्तेदार पंकज दीक्षित और उनके परिवार से विवाद चल रहा है। हफ्ते भर पहले रिश्तेदारों ने उनके परिवार से मारपीट की थी, इसके बाद पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रहीमाबाद थाने में लिखित शिकायत की थी। बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। लिहाजा, मनबढ़ रिश्तेदारों का हौसला बुलंद हो गया।
घर में घुसकर बेटे की हत्या
पिता सुशील दीक्षित ने बताया कि सोमवार रात करीब दो बजे वह अपने परिवारिक सदस्यों के संग घर पर सो रहे थे। इसी बीच कुछ लोगों ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। बेटी राधिका ने जैसे ही दरवाजा खोला वैसे ही रिश्तेदार हाथ में धारदार हथियार लेकर उनके घर में घुस आए और मारपीट करने लगे। जिसमें बेटा अमन बीच-बचाव करने लगा, तभी आरोपितों ने उस पर धारदार हथियार से वार कर दिया। लहूलुहान हालत में बेटा मदद के लिए शोरगुल मचाने लगा। तब बेटी भी आरोपितों से भिड़ गई। इस पर आरोपितों ने राधिका को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और उसके सामने ही अमन का सिर ईंट से कूचा दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित वहां से भाग निकले। जिसके बाद पीड़ित लहूलुहान हालत में बेटे को लेकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हत्यारोपितों की तलाश जारी
उसके बाद पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर परिजनों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटनास्थल पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने भी कुछ साक्ष्य एकत्र किए है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पिता सुशील दीक्षित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने छह लोगों पर हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। प्रथम दृष्टया में सम्पत्ति विवाद में युवक की घर में घुसकर हत्या की गई है। बताया कि हत्यारोपितों की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:- Monsoon Session Live: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा बलों को दी बधाई, कहा- हमारी सरकार जो कहती है, वही करती है
