बदायूं: चोरों का मचा शोर...घबराकर नींद से उठे युवक की पलंग से गिरकर मौत
ओरछी, अमृत विचार। कुछ दिनों से रात में गांवों के ऊपर ड्रोन उड़ने की चर्चा हैं। जो भले ही अफवाह हो लेकिन ग्रामीण दहशत में हैं। वहीं फैजगंज बेहटा क्षेत्र के ग्रामीण चोरों से आतंकित हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव में चोरों की अफवाह पर जनसेवा केंद्र संचालक चारपाई से हड़बड़ाते हुए उठा और जमीन पर गिर गया। युवक के सिर पर चोट लगी। परिजन युवक को चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मच गया।
फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव सिसरका के ग्रामीण सोमवार आधी रात अपने घर और छतों पर सो रहे थे। देर रात गांव में चोरों के घुसने का शोर मचा। छत पर सो रहे गांव निवासी नीरज (30) पुत्र हरिद्वारी भी छत पर सोए थे। पास में उनकी पत्नी ममता और बच्चे कार्तिक, अभिषेक व अभी उर्फ गोलू सोए थे। गांव में रात में ग्रामीणों ने शोर मचाया कि गांव में चोर घुस आए हैं। पकड़ो-पकड़ों का शोर मच गया। नीरज हड़बड़ाते हुए उठे और चारपाई से नीचे गिर गए। उनके सिर में चोट आई। उनकी पत्नी उठी और परिजनों को आवाज लगाई। परिजन उन्हें तुरंत चंदौसी के निजी अस्पताल ले गए।
जहां चिकित्सक ने नीरज को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजनों ने बताया कि नीरज ने कुछ ही समय पहले आसफपुर मार्ग स्थित ओरछी चौराह पर जनसेवा केंद्र खोला था। वह सोमवार शाम जनसेवा केंद्र बंद करके घर आए और खाना खाकर छत पर सोने चले गए थे। ममता के अनुसार चारपाई से गिरने दौरान नीरज डरे हुए लग रह थे। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजनों ने मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया।
