रामपुर : लापता 3 साल के बच्चे का तालाब में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रामपुर/धमोरा, अमृत विचार: सोमवार को घर से गायब हुए 3 साल के बच्चे का मंगलवार को शव तालाब में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ निवासी प्रेमपाल का 3 साल का पोता नीर सोमवार दोपहर को डेढ़ बजे घर के बाहर खेलते हुए गायब हो गया था। इस मामले में परिजनों ने उसकी गुमशुदगी शहजादनगर थाने में दर्ज करा दी थी। परिजनों ने उसको काफी तलाश किया था, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। सुबह कुछ लोगों ने गांव किनारे तीन साल के बच्चे का शव में उतराता देखा, तो उनके होश उड़ गए। लोग मौके पर आ गए, बाद में जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी आ गए। शव को देखकर रोना पीटना मचा दिया। सूचना के बाद पुलिस भी आ गई। शव को तालाब से बाहर निकाला। उसके बाद पोस्टमार्टम लिए भेज दिया। जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहजादनगर एसओ हरेंद्र सिंह का कहना है कि गुम हुए बच्चे का शव तालाब में मिला है। उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम खान से जुड़े दो मामलों की सुनवाई पर लगाई रोक, UP सरकार को जारी किया नोटिस

संबंधित समाचार