पीलीभीत: किसान के घर पर काम करने वाला पुराना नौकर ही निकला चोर 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पूरनपुर, अमृत विचार। फार्मर के घर हुई चोरी के मामले में पुराने नौकर समेत दो आरोपियों से चल रही पूछताछ के बाद भी पुलिस चोरी हुए बकाया सामान की बरामदगी में सफल नहीं हो सकी। दो सोने की चेन की बरामदगी होने का दावा करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है। बता दें कि घटना के दौरान दो सोने की चेन मौके पर ही गिर गई थी, अब बरामदगी भी उतनी ही होने पर तमाम चर्चाएं तेज हो गई हैं।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर के रहने वाले रनजीत सिंह के घर बीते शुक्रवार की रात चोरी हो गई थी। दीवार के सहारे घर में घुसे चोरों ने कमरे में रखे सोने के कंगन, सोने की छह अंगूठी, पांच चेन एक कड़ा और करीब 26 हजार रुपये चोरी कर ले गए थे। घटना के समय फार्मर रनजीत सिंह परिवार सहित घर की छत पर थे। काम छोड़ चुके नौकर राजू निवासी धर्मापुर पर चोरी का शक जताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अप्रैल में नौकर राजू ने घर से सोने के आभूषण चोरी कर लिए थे। 

शक के आधार पर पुलिस ने राजू पुत्र महेंद्र और जसपाल सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी गुलड़िया भूप सिंह को घटना की रात ही हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद से पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ करती रही। पुलिस के अनुसार, सख्ती करने के बाद आरोपियों ने बुधवार को घटना कबूल की। बताया कि रंजीत सिंह के घर से चोरी के दौरान राजू जसपाल के अलावा छत्रपाल पुत्र महेंद्र निवासी धर्मापुर और अरविंद पुत्र बल्ला निवासी गांव कुकरा थाना मैलानी भी मौजूद थे। छत्रपाल और अरविंद अभी फरार हैं।

बुधवार को पुलिस ने राजू और जसपाल को जेल भेज दिया। दोनों के पास से फार्मर रणजीत सिंह के घर से चोरी किया गए सोने की दो चैन बरामद बताई हैं। कोतवाल सतेंद्र कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों के पास से दो सोने की चेन बरामद हुई है। उन्हें जेल भेज दिया गया है। छह दिनों तक पूछताछ के बाद आरोपियों के पास सोने को दो चैन बरामद होने को लेकर कई चर्चाएं चल रहीं हैं। कहा जा रहा है को घटना के दौरान मौके पर गिरी दो चैन ही पुलिस ने बरामदगी में दिखा दी हैं। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार