Bareilly: जिंदगी की जंग हार गया हसीब...इलाज के दौरान मौत के बाद गमजदा माहौल में सुपुर्द-ए-खाक

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। दिल्ली में गैस लीक हादसे में बचा हसीब 24 दिन से जिंदगी की जंग लड़ रहा था, मंगलवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बुधवार दोपहर हसीब को गांव के ही कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव निवासी मोहसिन, हसीब और सनईया रानी मेवाकुंवर निवासी इमरान और अंकित रस्तोगी दक्षिण दिल्ली के आंबेडकर नगर थाना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहकर एसी ठीक करने का काम करते थे। पांच जुलाई को कमरे में एसी की गैस लीक होने से चारों का दम घुट गया था। दिल्ली पुलिस ने दरवाजा तोड़कर चारों को कमरे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में डाक्टरों ने इमरान, मोहसिन और अंकित रस्तोगी को मृत घोषित कर दिया था। 

जबकि हसीब का एम्स में इलाज चल रहा था। 23 जुलाई को हालत में सुधार होने पर डाक्टरों ने हसीब को डिस्चार्ज कर दिया। जिसके बाद घर पर ही उसकी देखरेख हो रही थी। सोमवार को हसीब को मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार दोपहर परिजन उन्हें घर ले आए। रात में अचानक उनकी हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मथुरापुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हसीब की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार