लखीमपुर खीरी: पूर्व विधायक के आवास के पास पकड़ा गया तेंदुआ दुधवा में छोड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा वन रेंज के बेल्तुआ गांव में 20 दिनों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर वन विभाग ने एक मादा तेंदुआ को पिजरे में कैद कर लिया था। जिसे गुरुवार की सुबह दुधवा टाइगर रिजर्व की सोनारीपुर रेंज में छोड़ दिया गया है।

धौरहरा वन रेंज के बेल्तुआ गांव में वन विभाग ने बुधवार सुबह एक मादा तेंदुआ पकड़ा था। यह तेंदुआ चार दिन पहले पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी के आवास पर चहलकदमी करता वीडियो कैमरे में दिखा था। वन टीम ने इसे पिजरे में कैद कर वन रेंज धौरहरा लाई। जहां डॉ. दयाशंकर की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उसे पूर्ण स्वस्थ बताया तो वन विभाग ने डीएफओ सौरीश सहाय के निर्देश पर दुधवा टाइगर रिजर्व के सोनारीपुर रेंज के जंगल में उसे आजाद कर दिया। 

इधर, पूर्व विधायक बाला प्रसाद अवस्थी ने बताया बेल्तुआ गांव में तीन तेंदुआ हैं, उनमें से वन विभाग एक ही पकड़ पाया। शेष दो तेंदुआ अब भी देख जा रहे हैं। क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया पकड़ा गया तेंदुआ दुधवा में छोड़ा गया है। अब भी बेल्तुआ गांव में निगरानी की जा रही है।

संबंधित समाचार