लखनऊ विश्वविद्यालय के शिक्षक ने फिर किया विवादित पोस्ट, मचा हंगामा
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर रविकांत ने एक बार फिर विवादित पोस्ट किया है। गुरुवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर ताबड़तोड़ दो पोस्ट करके मोदी सरकार पर जबरदस्त निशाना साधा। पहले पोस्ट में जहां अमेरिका के भारत के ऊपर टैरिफ लगाने के ऐलान को लेकर सरकार को घेरा है। वहीं, दूसरे पोस्ट में उन्होंने आरोप लगाया कि धीरेंद्र शास्त्री महिलाओं की तस्करी करते हैं।
गुरुवार को दोपहर 2 बजकर 23 मिनट पर X पर किया गए पोस्ट में लिखा है.. नॉन बायोलॉजिकल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित छोटा भाई धीरे शास्त्री धर्म की आड़ में महिला तस्करी कर रहा है। इसकी गहन जांच करवाकर दोषी पाए जाने पर धीरेंद्र को फांसी होनी चाहिए। दूसरे पोस्ट में लिखा है कि पहले भारतीयों के हाथ में हथकढ़ी, फिर सीजफायर की धमकी, अब 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना। मोदी जी की ट्रंप से दोस्ती की और कितनी कीमत देश चुकाएगा।
यह भी पढ़ेंः New Rules: UPI से लेकर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों तक, जानें आज से क्या-क्या बदला?
