आंवला हत्याकांड : प्रेमिका से किया था वादा, पत्नी की हत्या कर ही पूर्णागिरि से लौटेगा
प्रेमिका से मिलन की राह में रोड़ा बनी पत्नी को हटाने के लिए प्रेमिका ने की थी जिद, कहा था - अब मैं या वो
बरेली/आंवला, अमृत विचार : पूर्णागिरि के दर्शन कर बाइक से घर लौटने रहे ओम सरन ने प्रेमिका मन्नत से किया गया वादा पूरा कर दिया। प्रेमिका की जिद पर ओम सरन ने वादा किया था कि वह पत्नी की हत्या करने के बाद ही वापस लौटेगा। प्रेमिका से किए वादे को निभाने के लिए उसने रास्ते में बांका से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी अमरवती (35) की हत्या कर दी। पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ शुरू की तो आरोपी अपने ही जाल में घिरता गया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि प्रेमिका मन्नत की तलाश की जा रही है।
एसपी उत्तरी अंशिका वर्मा ने बताया कि बदायूं के वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव ब्योली निवासी ओम सरन ने अपनी पत्नी अमरवती (35) के साथ पूर्णागिरि देवी के दर्शन करने गया था। बुधवार की रात ट्रेन से वापस लौटने पर उसने आंवला के गांव मोतीपुरा स्थित ससुराल से अपने साले भगवान दास मौर्य की बाइक लेकर पत्नी के साथ निकला था। आंवला वजीरगंज रोड के कंथरी और उसैता गांव के बीच देर रात 12:15 बजे उसने दोस्त को सूचना दी कि तीन चार बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर उसके साथ लूट-पाट कर रहे हैं। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी पत्नी के सिर और शरीर में धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमले कर हत्या कर दी। साथ ही बताया कि उसकी पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र, कान का कुंडल और उसके व उसकी पत्नी के पास से 10 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। उसके दोस्त अनिल यादव की सूचना पर एसएसपी अनुराग आर्य समेत जिले के आला अफसर मौके पर पहुंच कर जांच की। जांच के दौरान पूछताछ में आरोपी के परतें खुलती चली गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ओम सरन शादी पार्टी में टेंट डेकोरेशन का काम करता है। उसे एक बेटी हिमानी (17) और बेटा दीपांशु (15) है।
सीडीआर बनी पुलिस के लिए ब्रह्मास्त्र
आरोपी ओम सरन पुलिस को शुरू में गुमराह करता रहा। मौके से जेवर और नकदी बरामद होने के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल फोन खंगाला। इसमें से उसने कॉल का पूरा विवरण डिलीट कर दिया था। वहीं से पुलिस का शक और गहरा हुआ। पुलिस ने जब उसके नंबर की सीडीआर निकलवाई तो उसमें आरोपी अपनी प्रेमिका को पल-पल की सूचना दे रहा था। आरोपी ने शाम 6 बजे पूर्णागिरि से प्रस्थान करने, रात 10:30 बजे ट्रेन से बरेली पहुंचने, रात 11 बजे मोतीपुरा पहुंचने की जानकारी दी। उसके बाद रात 11:45 बजे बाइक लेकर निकलने और हत्या होने की भी सूचना दी।
पुलिस का कहां से गहराया शक
- महिला की हत्या होने के बाद भी आरोपी के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।
-बाइक और मोबाइल फोन दोनों सुरक्षित थे।
-पुलिस को सीधे सूचना न देकर अपने मित्र के माध्यम से सूचना दी।
-ओमसरन लगातार मन्नत नामक एक महिला के संपर्क में था।
- इसके बारे में उसके परिजनों को कोई जानकारी नहीं थी।
-घटना के पूरे दिन उसने मन्नत को निरंतर अपडेट दिए थे।
- पूर्णागिरि से प्रस्थान से लेकर घटनास्थल पहुंचने तक
- लोहे का बांका साले भगवानदास ने दिया था, उसी से की गई हत्या।
- फेंके गए सामान कान के झुमके, गले का पेंडल नकदी सब बरामद।
प्रेमिका से कर ली थी शादी, उसने कहा था या मैं या वो ...
पुलिस के पहुंचने पर पता चला कि आरोपी के शरीर पर दो स्थान पर स्क्रैच थे और टी-शर्ट फटी हुई थी। जो महिला के बचने की कोशिश के दौरान लगे थे। अमरवती के शरीर पर सभी महंगे आभूषण मौजूद थे और बाइक की चाबी भी उसी में लगी थी। आरोपी ने बताया कि उसने यहां पर सीसीटीवी कैमरे और आवागमन कम होने के कारण चुना था। मोबाइल टावर की दूरी अधिक होने से सटीक लोकेशन ट्रैकिंग भी कठिन थी। ओमसरन ने बताया कि उसकी प्रेमिका मन्नत बरेली की रहने वाली है। उसके संपर्क में वह करीब छह महीने से अधिक समय से था। उसने घर से छिपकर मन्नत से शादी कर ली थी। मन्नत ने उसके साथ रहने के लिए शर्त रखी थी कि वह अपनी पहली पत्नी अमरवती को "रास्ते से हटा दे। इसके कारण दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई थी।
प्रेमिका के साथ रहने के लिए आरोपी ने पत्नी की हत्या कर लूट और हत्या की पुलिस को झूठी सूचना दी थी। पुलिस ने मौके पर जांच की तो मामला संदिग्ध लगा। इसके बाद उससे गहनता से पूछताछ हुई तो हत्याकांड का खुलासा हुआ। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार प्रेमिका की भी तलाश की जा रही है। -अनुराग आर्य, एसएसपी
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: गेहूं, चीनी और चावल की कालाबाजारी करने वाले कोटेदार पर FIR
