कानपुर: सीएसजेएमयू में 16 कमेटियों का होगा गठन, पुरातन छात्रों की हुई बैठक
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में शुक्रवार को पुरातन छात्रों की बैठक हुई। सीएसजेएम युनिवर्सिटी कैंपस एलुमनी एसोसिएशन की ओर से हुई बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इनमें पुराने छात्र-छात्राओं को जोड़ने के लिए 16 नई कमेटियां बनाए जाने का भी निर्णय लिया गया।
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अवसर प्रदान करने के लिए पुराने छात्रों को आगे आना चाहिए। बैठक में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने कहा कि हमें सर्वप्रथम अपने पुरातन छात्राओं के सहयोग से वर्तमान छात्र-छात्राओं को हुनर हुनरमंद बनाना है। जिससे उनकी नियोजन क्षमता में वृद्धि हो सके। उनकी कैंपस से कॉर्पोरेट की यात्रा सफल हो सके।
उन्होने कहा कि प्रत्येक माह पूर्व छात्र-छात्राओं की एक बैठक एवं दो व्याख्यान वर्तमान छात्रों के लिए अवश्य आयोजित किया जाये। इस दौरान प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि किसी भी संस्थान की प्रगति में उनके पूर्व छात्रों का महत्वपूर्ण योगदान होता है।
विश्वविद्यालय लगातार अपने पूर्व छात्र-छात्राओं से विभिन्न माध्यमों से संपर्क बनाए हुए हैं|इस अवसर पर विभाग के प्रथम बैच के पूर्व छात्र नीरज श्रीवास्तव, नवदीप श्रीधर व अंकित श्रीवास्तव ने वर्तमान छात्र-छात्राओं में नवाचार एवं उद्यमिता की सोच विकसित करने के लिए एक हैकेथॉन आयोजित करने की सहमति प्रदान की।
यह बनेंगी कमेटियां
नवाचार एवं उद्यमिता समिति, उद्योग - अकादमिक संवाद समिति, प्रेरणा एवं परामर्श समिति, सामाजिक विकास समिति, अंतरराष्ट्रीय संबंध (एनआरआई) समिति, व्यक्तित्व विकास समिति, एलुमनी मैगज़ीन समिति, एलुमनी मीट समिति, एलुमनी चैप्टर्स समिति (राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय), ब्रांडिंग एवं प्रचार समिति, कार्यक्रम समिति, जनसंपर्क एवं औद्योगिक संबंध समिति, संस्कृति एवं विरासत समिति, परियोजना समिति, छात्रों के प्लेसमेंट समिति व योजना एवं विकास समिति।
