पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के चलते भदोही जिले में उफान पर गंगा, DM ने दिए तटीय क्षेत्र के गांवों में निगरानी बढ़ने के निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

भदोही। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व सीमांत प्रदेशों में हो रही बारिश के कारण भदोही जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। उफनाई गंगा का दृश्य देखकर तटीय इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों की बेचैनी बढ़ गई है। सीतामढ़ी स्थित केंद्रीय जल आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार की शाम तक गंगा का जलस्तर 78.710 मीटर तक पहुंच चुका है। जल स्तर में चार से पांच सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही।

जिले में चेतावनी बिन्दु 80.20 मीटर, जबकि खतरे का बिंदु 81.20 मीटर पर है। पिछले लगभग 12 घंटों में 60 से 63 सेंटीमीटर पानी बढ़ा है। गंगा जलस्तर में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के कारण नदी के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों की रात की नींद हराम हो चुकी है। ग्रामीणों को चिंता है कि गंगा की गति इसी तरह बनी रही तो एक दर्जन से अधिक गांव में नदी के पानी का भराव हो सकता है। 

गंगा का पानी अब सीतामढ़ी के महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट होते हुए सीतामढ़ी स्थित महर्षि वाल्मिकी आश्रम व उड़िया बाबा आश्रम के पास तक पहुंच गया है स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। डीएम के आदेश पर जिला प्रशासन ने तटीय क्षेत्र के गांवों में निगरानी बढ़ाने के साथ बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया है। 

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए नावों की व्यवस्था व राहत सामग्री जुटाने का काम भी तेजी से चल रहा है। राजस्व विभाग व पुलिस के जवान भी चक्रमण कर रहे हैं। इसके अलावा अफसरों द्वारा भी पैनी नजर रखी जा रही है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न देकर प्रशासन द्वारा जारी की जा रही चेतावनियों और निर्देशों का पालन करें। 

ये भी पढ़े : गाय के गोबर से बनेगा कपड़ा और बायोप्लास्टिक, प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने को वैज्ञानिक शोध पर काम करेगी योगी सरकार

 

 

संबंधित समाचार