मेयर सुषमा खर्कवाल का नगर आयुक्त को तीखा पत्र: सम्मान समारोह में अनदेखी पर भड़कीं, पूछा- "क्या मेरी उपस्थिति जरूरी नहीं?"
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त गौरव कुमार को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है । मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान समारोह में मेयर को आमंत्रित न करने पर सुषमा खर्कवाल ने नगर आयुक्त को कड़ा पत्र लिखकर 5 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।
मेयर ने अपने पत्र में लिखा कि 1 अगस्त को हजरतगंज स्थित नगर निगम मुख्यालय में आयोजित समारोह, जिसमें मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए गए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, इसकी कोई जानकारी उन्हें या उनके कार्यालय को नहीं दी गई। उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही बताते हुए कहा, "यह न केवल संवैधानिक पद की अवमानना है, बल्कि निगम की परंपराओं के खिलाफ है।"
साथ ही पत्र में मेयर ने और भी तीखे सवाल उठाए हैं। उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर आयुक्त के उपस्थित न होने को लेकर भी सवाल पूछा, उन्होंने कहा कि यह भी स्पष्ट करें क्या विभागीय मुखिया होने के नाते आपका और अपर नगर आयुक्त का यह दायित्व नहीं था कि नगर निगम में कई वर्षों तक अपनी सेवा देकर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सम्मान में यहां उपस्थित रहें। मेयर ने नगर आयुक्त गौरव कुमार से 5 अगस्त की अपराह्न तक लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
दरअसल, हजरतगंज स्थित नगर निगम मुख्यालय में एक अगस्त को मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र दिए जाने और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह का आयोजन किया गया था, लेकिन इस कार्यक्रम में मेयर को नहीं बुलाया गया था, जिसके बाद मेयर इस समारोह में पहुंच गईं और उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर जवाब तलब किया है।
यह भी पढ़ें : केजीएमयू : महिला कर्मचारी पर डॉक्टर से मारपीट का लगा आरोप, जानिये पूरा मामला
