बाराबंकी: दहेज लोभी ससुर बना असुर! मासूम बच्ची को जमीन पर फेंका, मां को मारपीट कर घर से भगाया
बाराबंकी, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित की जा रही विवाहिता को मारपीट कर घर से भगा दिया। वहीं ससुर ने डेढ़ साल की मासूम बच्चे को जमीन पर पटक दिया। पीड़िता ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ग्राम छतेना गढ़ी निवासी प्रीती रावत ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 11 दिसंबर 2020 में अभिषेक रावत पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम अलीनगर थाना मड़ियांव लखनऊ के साथ हुआ था। विवाह में अपाचे मोटरसाइकिल, 3 लाख नकद और अन्य गृहस्थी का सामान दिया गया।
आरोप है कि उसके पति अभिषेक, ससुर रामनरेश, देवर आशुतोष, सास पुष्पा और ननद पल्लवी दहेज के लिए उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे। 28 जुलाई की दोपहर करीब 12 बजे इन सभी ने मिलकर प्रीती से 2 तोला सोने की चेन, अंगूठी और 5 लाख नकद व्यापार के लिए मांग की। जब प्रीती ने इसका विरोध किया, तो उसे लात-घूंसे से बुरी तरह पीटा गया।
मारपीट के दौरान प्रीती की मात्र डेढ़ वर्ष की अबोध पुत्री को उसके ससुर ने जमीन पर पटक दिया। किसी तरह प्रीती गांव के ही एक व्यक्ति किशुन के घर भागी और वहाँ से उसने अपने भाई को फोन कर बुलाया। जब उसका भाई मौके पर पहुँचा, तो आरोपी उसके साथ भी मारपीट पर आमादा हो गए, लेकिन ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।
कोर्ट में दहेज पीड़िता को दी धमकी, एफआईआर
सतरिख थाना क्षेत्र की रहने वाली एलएलबी छात्रा आफरीन बानो ने कोतवाली नगर में एक शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी बहन साबरीन बानो का निकाह नौशाद पुत्र शब्बीर निवासी कमरपुर सरैया से हुआ था। निकाह के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर मारपीट और प्रताड़ना की जा रही थी। इस मामले में पहले से ही दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत है।
31 जुलाई को जब वह बाराबंकी सिविल कोर्ट में बहन के केस की सुनवाई देखने गई, तभी आरोपी नौशाद ने उसे मोबाइल से गालीगलौज और धमकी भरे मैसेज भेजे। आरोपी ने कहा कि बहन की हत्या कर देंगे उसकी राख तक नहीं मिलेगी। जब आफरीन ने इस बारे में कोर्ट परिसर में ही विरोध जताया तो आरोपी और उसके पिता शब्बीर ने उसे मारने की कोशिश की।
