रायबरेली: मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी को मिले 1.70 करोड़ पर परिजनों ने जताई आपत्ति, एसपी से लगाई गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में हुई सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की मौत के मामले में पत्नी को एक करोड़ 70 लाख रुपये भुगतान पर परिजनों ने आपत्ति जताई है। मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता अनिल कुमार सिंह ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है। 

मामला 12 फरवरी 2025 का था, जहां ड्यूटी के दौरान सेमरी चौकी प्रभारी चमन सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक सब इंस्पेक्टर चमन सिंह मूल रूप से बहराइच जनपद के रहने वाले थे। आरोप है कि घटना के तुरंत बाद पत्नी पूजा सिंह अपने मायके चली गई। 

इसके बाद सरकार के द्वारा मिलने वाली धनराशि को लेकर उसके मन में लालच आ गया और उसने परिवार की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सत्र न्यायालय बहराइच में वाद दायर किया, जहां पूरा मामला लंबित है।

एक अगस्त 2025 को लखनऊ मुख्यालय में मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी पूजा को एक करोड़ 70 लाख का चेक दिया गया, जिसकी सूचना मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता को नहीं दी गई। पैसा पाने के बाद बहू ने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। मृतक चमन सिंह के पिता ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय के गुहार लगाते हुए मदद की अपील की है।

संबंधित समाचार