बाराबंकी: गैंगरेप के बाद की गई थी युवती की हत्या, एक माह बाद राज, फतहाबाद में मिला था शव
बाराबंकी, अमृत विचार। करीब एक माह पहले शहर से सटे फतहाबाद में युवती का शव मिलने की घटना से पर्दा हट गया है। पुलिस के अनुसार एक ही गांव से पकड़े गए तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन लोगों ने युवती के साथ दुराचार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी।
बताते चलें कि गत 7 जुलाई को दसवीं मोहर्रम की दूसरी सुबह शहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम फतहाबाद में एक युवती का शव पड़ा मिला था। पुलिस ने सारी कोशिश कर डाली पर यह घटना रहस्य ही बनी रही। मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।
स्वाट, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने राजाराम गौतम पुत्र लल्लू, बुधराम रावत उर्फ जानी पुत्र श्रीपाल, सीताशरण रावत पुत्र सहजराम निवासी पाटमऊ थाना जैदपुर को मंजीठा रोड के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग की गई मोटर साइकिल बरामद की।
पूछताछ से पता चला कि आरोपी ट्रक ड्राइविंग व खेतों में मजदूरी का कार्य करते हैं। इन लोगों ने रास्ते पर जा रही युवती को अपने साथ बाइक पर बिठाया। इसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर सामूहिक दुराचार किया। बात खुलने न पाए इसके लिए युवती की हत्या कर दी। शहर कोतवाल रामकिशन राणा ने बताया कि युवती के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की गई थी।
