IND VS ENG: 470 चौके-छक्कों के साथ भारत ने रचा नया विश्व रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

IND VS ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस सीरीज में भारत ने रनों का अंबार लगाने के साथ-साथ चौके-छक्कों की बरसात कर एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में कुल 422 चौके और 48 छक्के जड़े, यानी कुल 470 बाउंड्रीज। यह उपलब्धि एक टेस्ट सीरीज में बाउंड्रीज के मामले में विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1993 की एशेज सीरीज में 460 बाउंड्रीज (451 चौके और 9 छक्के) लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसे अब भारत ने तोड़ दिया।

भारत का ऐतिहासिक कारनामा  

यह पहला मौका है जब भारतीय बल्लेबाजों ने किसी टेस्ट सीरीज में 400 से अधिक बाउंड्रीज लगाई हैं। इससे पहले 1964 में भारत ने एक टेस्ट सीरीज में 384 बाउंड्रीज बनाई थीं। इस बार 470 बाउंड्रीज के साथ भारत ने न केवल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी नया कीर्तिमान स्थापित किया।

12 शतकों का अनोखा रिकॉर्ड  

इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने एक और शानदार उपलब्धि हासिल की। भारत के 12 बल्लेबाजों ने इस टेस्ट सीरीज में शतक जड़े, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें किसी टेस्ट सीरीज में 12 बल्लेबाजों द्वारा शतक बनाने का कारनामा कर चुकी हैं। भारत ने इससे पहले 1978-79 की टेस्ट सीरीज में 11 बल्लेबाजों के साथ शतक का रिकॉर्ड बनाया था।

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य  

ओवल टेस्ट की बात करें तो भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। भारत की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने शानदार 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने शतक जड़ा। नाइट वॉचमैन आकाश दीप ने 66 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों का योगदान दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने एक विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं और उसे जीत के लिए अभी 324 रनों की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी पर जन्म, मंगल पर जीवन का अंतिम पड़ाव... क्या यह सपना होगा साकार?

संबंधित समाचार