Outsourcing News: आउटसोर्सिंग कर्मी अब गांव के फीडर पर नहीं कर सकेंगे ड्यूटी, UP पावर कारपोरेशन ने जताई नाराजगी, जानें क्या कहा...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन ने आउटसोर्सिंग कर्मियों को उनके गांव में तैनाती न देने के आदेश के बावजूद अधिकारियों द्वारा निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस बाबत मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल ने सभी अधीक्षण अभियंताओं को निर्देश जारी कर आदेश का पालन करने को कहा है।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक प्रिया केजरीवाल के स्तर से सभी अधीक्षण अभियंता वितरण को जारी आदेश में कहा गया है कि कारपोरेशन स्तर पर विभिन्न माध्यमों से यह संज्ञान में आया है कि क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा उक्त आदेशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से नियोजित कार्मिकों को उन 33/11 केवी फीडर/सब स्टेशनों तैनात न किया जाय, जहां पर संबंधित कार्मिक का निवास स्थान हो। साथ ही एक सब स्टेशन/फीडर पर ग्रामीण क्षेत्रों में 5 वर्ष तथा शहरी क्षेत्रों में 3 वर्ष से अधिक न तैनात किया जाय।
गौरतलब है कि आउटसोर्सिंग के जरिए तैनात कर्मी अधिकारियों की मिली भगत से अपनी तैनाती गांव के ही फीडर पर करा ले रहे हैं जिसके चलते विद्युत व्यवस्था के प्रभावित होने के आसार बने रहते हैं।
