प्रतापगढ़ में सपा विधायक पर FIR दर्ज होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा- "अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी"
प्रतापगढ़, अमृत विचार: रानीगंज से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक डॉ. आरके वर्मा और उनके दो सहयोगियों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस कार्रवाई को “निंदनीय” बताया और भाजपा सरकार पर शिक्षा विरोधी मानसिकता का आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लिखा : “पढ़ाई के लिए तो एफआईआर अंग्रेजों तक ने नहीं की थी। भाजपा का शिक्षा विरोधी चेहरा अब जनता के सामने उजागर हो गया है। अब भाजपा हमेशा के लिए जाएगी।” गौरतलब है कि शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दूबे की तहरीर पर फतनपुर थाने में यह मुकदमा दर्ज कराया गया।

आरोप है कि प्राथमिक विद्यालय नरायनपुर द्वितीय का ताला तोड़कर पीडीए पाठशाला नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधायक व उनके सहयोगी शामिल थे। मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएसए भूपेंद्र सिंह ने स्कूल के प्रधानाध्यापक बृजेश सिंह को निलंबित कर दिया है और शिक्षामित्र व खंड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
राजनीतिक बयानबाजी तेज : विधायक पर एफआईआर दर्ज होने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। सपा ने इसे जनहित में किए जा रहे कार्यों पर अंकुश लगाने की साजिश बताया है, वहीं भाजपा खेमे में इस मामले पर चुप्पी है।
सपा का आरोप
- शिक्षा को लेकर काम करने पर दमनात्मक कार्रवाई
- भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों को कर रही है कमजोर
- जनता भाजपा की असलियत समझ चुकी है
यह भी पढ़ें:-यूपी में मानवता शर्मसार: चिता की राख पर कुत्तों का झुंड, श्मशान घाट की व्यवस्था पर उठे सवाल
