पीलीभीत: एक रुपये की खातिर पति ने की पत्नी को पिटाई, सास ने भी डंडे से पीटा
पीलीभीत, अमृत विचार। मचिस मंगाने के लिए पत्नी को महज एक रुपये पति के पर्स निकालना एक महंगा पड़ गया। गुस्साए पति ने विवाहिता की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मौके पर पहुंची सास ने भी महिला के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
घटना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम भूड़ा मगरासा की है। यहां की रहने वाली अंजू पत्नी दीपक ने थाने में दी तहरीर में देकर आरोप लगाया है कि 2 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे उसने मचिस मंगाने के लिए अपने पति के पर्स से एक रुपया निकाला।
इसकी जानकारी मिलने पर गुस्साए पति ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की। उसकी सास गीता देवी ने भी उस पर डंडे से वार किए। जिससे वह घायल हो गई। पति और सास ने उसे जान से मारने की धमकी दी। ये भी बताया है कि पूर्व में भी पति उसके साथ मारपीट कर चुका है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
