सीसी कैमरों की डीवीआर जब्त, जल्द लिए जाएंगे ASP के बयान, मृतका के भाई ने दी थी तहरीर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पुलिस लाइन स्थित आवास में फंदे पर लटका मिला था शव

लखनऊ, अमृत विचार: पुलिस लाइन के ट्रांजिट हॉस्टल में सीआईडी में तैनात एएसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नीतेश सिंह की मौत के मामले में महानगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस एएसपी के आवास में लगे सीसी कैमरों और दंपति की कॉल डिटेल को खंगाल रही है। जल्द ही पुलिस इस मामले में एएसपी को नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाएगी। शनिवार रात एएसपी के साले प्रमोद ने महानगर कोतवाली में साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।

डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने एएसपी के घर में लगे सीसी कैमरों की डीवीआर कब्जे में ले ली है। इसके साथ ही परिजन से भी बात कर जानकारी की जाएगी। बताते चलें कि 30 जुलाई को नीतेश का शव ट्रांजिट हॉस्टल में फंदे पर लटका मिला था। घटना के समय एएसपी मुकेश प्रताप सिंह आफिस में थे। बेटी अनन्या की सूचना पर मुकेश भागकर घर पहुंचे थे। मृतका के फिरोजाबाद के नगला करन में रहने वाले भाई प्रमोद कुमार ने मुकेश पर प्रताड़ना और प्रेम प्रसंग के चलते साजिशन हत्या का आरोप लगाया था। प्रमोद ने शनिवार को महानगर थाने में तहरीर देकर बताया था कि 30 नवंबर 2012 को मुकेश का विवाह बहन नितेश से हुआ था। उसके बाद से मुकेश बहन से मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे। एक सरकारी विभाग में तैनात महिला से मुकेश के प्रेम प्रसंग थे। उसके चलते बहन को परेशान करते थे। सभी लोग तलाक के लिए दबाव डालते थे।

यह भी पढ़ेंः UP News: मौसम ने बढ़ाई परेशानी! इन जिलों में स्कूल हुए बंद, DM ने जारी किए निर्देश, भारी बारिश का अलर्ट

संबंधित समाचार