UP News: बारिश के बाद भी नहीं थम रही बिजली की मांग... अधिकतम मांग 28 हजार मेगावाट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में बारिश के बाद भी बिजली की मांग थम नहीं रही है। रविवार को अधिकतम मांग 28 हजार मेगावाट दर्ज की गई। इस बीच, कई उत्पादन इकाइयों के ठप होने से लगभग 2700 मेगावाट बिजली उत्पादन घट गया है। एनर्जी एक्सचेंज से बिजली आयात कर स्थिति काबू में की गई है।

उप्र. पावर कॉरपोरेशन के सूत्रों के अनुसार, हरदुआगंज की 105 मेगावाट की सात नंबर इकाई, जवाहरपुर की 660 मेगावाट की एक व दो नंबर इकाई, ओबरा सी की 660 मेगावाट की एक नंबर व पनकी की इतनी ही क्षमता की एक इकाई ठप हैं। तकनीकी खराबी के कारण ठप इकाइयों को दोबारा चालू किये जाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। एक-दो दिनों में इन इकाइयों के चालू होने की संभावना जताई जा रही है।

कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के बाद उमस से बचाव के लिए बिजली का उपभोग ज्यादा हो रहा है। इस कारण मांग में कमी नहीं आ रही है। मांग को पूरा करने के लिए एनर्जी एक्सचेंज से पर्याप्त मात्रा में बिजली की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ेंः रालोद ने योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र... बोले जयंत चौधरी- राज्य सरकार शुरू करे ‘अंबेडकर तीर्थ-स्थल यात्रा योजना’  

संबंधित समाचार