निरन्तर बढ़ रहा सरयू का जलस्तर : बस्ती के गांव में मड़राया बाढ़ का खतरा, जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सरयू नदी का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है जिससे बाढ़ का खतरा मड़राने लगा है। केन्द्रीय जल आयोग के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सरयू नदी का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है वर्तमान समय में नदी का जलस्तर 92.530 सेमी. है जो खतरे के बिन्दु 92.730 से 0.20 सेमी. नीचे है। नदी के किनारे के इलाकों में पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है अगर निरन्तर 24 घंटे बारिश हुई तो नदी के किनारे बसे गांव में नदी का पानी पहुंच जायेगा।
अतिसंवेदनीशी तटबन्ध कटरिया चांदपुर के 2 किलोमीटर के दायरे में नदी सटकर बह रही है नदी और तटबन्ध के बीच बसे गांव सोती, टेड़वा तथा सुबिका बाबू गांव में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे पहुंचने लगा है। बाढ़ खण्ड द्वारा बंधो का निरन्तर निरीक्षण किया जा रहा है और जो बंधे कमजोर थे उनको मजबूत कर लिया गया है।
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए तेजी से तैयारी की जा रही है। बाढ़ क्षेत्र में अधिकारी तथा कर्मचारी निगरानी कर रहे है। हर परिस्थति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।
