Saare Jahan Se Accha : प्रतीक गांधी की वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज, 1970 की राजनीतिक-सामाजिक उथल-पुथल पर आधारित है कहानी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक गांधी की वेब सीरीज 'सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा' का ट्रेलर नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर में प्रतीक गांधी एक खुफिया अधिकारी विष्णु शंकर के रूप में नजर आ रहे हैं, जो अपने मिशन के तहत पाकिस्तान की सीमा पार करते हैं। 'सारे जहां से अच्छा' की कहानी 1970 के दशक के राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल के दौर में रची गई है।
https://twitter.com/NetflixIndia/status/1952240582790893874
यह एक थ्रिलर ड्रामा है जिसमें देशभक्ति, जासूसी, बलिदान, और कर्तव्य जैसे गहरे विषयों को उठाया गया है। वेब सीरीज ‘सारे जहां से अच्छा' में प्रतीक गांधी के साथ सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर, और अनूप सोनी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। इस सीरीज का निर्देशन गौरव शुक्ला ने किया है। यह सीरीज 13 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।
ये भी पढ़े : आया सावन झूम के में बाबा आजमी की फिल्म मी रक्सम की स्क्रीनिंग
