बदायूं: खेत के गड्ढे में भरे पानी में डूबे तीन बच्चे, दो भाइयों की मौत
बिल्सी, अमृत विचार। गांव के पास खेत के गड्ढे में भरे पानी में डूबकर दो भाइयों की मौत हो गई जबकि तीसरे बच्चे को बचा लिया गया। उसकी हालत गंभीर है। हादसे के बाद परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव वैन निवासी वेद प्रकाश तांगा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके चार बच्चे नवनीत, भुवनेश, लवली और बबली थे। सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे उनका छोटा बेटा भुवनेश (9) बड़ा बेटा नवनीत (14) और गांव के ही पप्पू का बेटा अमर (10) गांव वैन और सिद्धपुर के बीच खेत के गड्ढे में भरे पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान तीनों बच्चे पानी में डूबने लगे। उन्होंने शोर मचाया। तो आसपास खेतों पर काम कर रहे किसान दौड़कर मौके पर पहुंचे।
तीनों बच्चों को पानी से बाहर निकाला। उनके परिजनों को सूचना देकर तीनों को बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सक ने भुवनेश और नवनीत को मृत घोषित कर दिया जबकि अमर का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा। वेदप्रकाश तांगा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। बिल्सी कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच की जा रही है।
