कानपुर: पनकी पड़ाव क्रासिंग पर 305 करोड़ से बनेगा वाई आकार का पुल शासन से मिली सहमति

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पड़ाव क्रासिंग पर पुल बनने की राह अब और आसान हो गई। क्रासिंग पर पुल के संबंध में शासन से सैद्धांतिक अनुमति मिल गई है। यह पुल 305 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। यह पुल वाई आकार का होगा। पुल निर्माण के संबंध में सेतु निगम ने डीपीआर तैयार करने के संबंध में प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुल की डीपीआर अगस्त माह के अंत बनने की उम्मीद अधिकारियों द्वारा जताई जा रही है। 

देश के सबसे व्यस्त रूटों में दिल्ली-हावड़ा रूट शामिल है, इसलिए पनकी पड़ाव क्रासिंग पर हर 15 से 20 मिनट में क्रासिंग से ट्रेन गुजरती है। यही कारण है कि इस क्रासिंग के दोनों ओर काफी जाम की स्थिति बनी रहती है। यहां पर जाम में फंसने के कारण लोगों को क्रासिंग खुलने का करीब एक-एक घंटे तक का इंतजार करना पड़ता है। गर्मी और बारिश के मौसम में तो बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा व साइकिल सवार लोगों को अधिक परेशानी होती है। 

ऐसे में इस क्रासिंग पर एक पुल प्रस्ताव तैयार कर सेतु निगम के अधिकारियों ने शासन को भेजा था। शासन ने पनकी पड़ाव क्रासिंग पर पुल निर्माण के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान कर दी है। साथ ही डीपीआर तैयार करने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक विजय कुमार सेन के मुताबित पुल की लंबाई करीब 1200 मीटर होगी और चौड़ाई 20 मीटर होगी। 

पुल पर वाहन सवार गंगागंज पनकी की ओर चढ़कर भौती बाईपास की ओर और अर्मापुर की ओर आसानी से जा और आ सकेंगे। शासन से सैद्धांतिक अनुमति मिलने के बाद डीपीआर के संबंध में प्रक्रिया शुरू की गई है। शासन की वित्त समिति से भी अनुमति मिल गई है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 

पुल बनने से इन मार्गों पर जाना होगा काफी आसान 

कालपी रोड से भौती की ओर जाने पर वाहन सवार लोगों को पनकी पड़ाव क्रासिंग पर लगने जाम की वजह से काफी परेशानी होती है। कालपी रोड-भौती मार्ग के वाहन भी इस वजह से घंटों तक फंस जाते है। क्रासिंग खुलने के बाद ही उनको भी निकलने का मौका मिलता है। इधर पनकी गंगागंज तक वाहनों की कतारें लग जाती है।

सेतु निगम के अनुसार इस रेलवे ओवर ब्रिज के बनने से भौती, कानपुर देहात, औरैया, इटावा, झांसी, हमीरपुर की ओर से आने वाले बड़े वाहन पनकी के गंगागंज, पनकी पड़ाव, कल्याणपुर की तरफ आ और जा सकेंगे। अभी वाहनों को क्रासिंग पर लगने वाले जाम से बचने के लिए तीन से पांच किलोमीटर अधिक दूरी तय कर भाटिया तिराहे से पनकी धाम रोड या नहरिया रोड होकर जाना पड़ता है।

संबंधित समाचार