लखनऊ में सीआईडी अफसर बना मौत का सौदागर!’...हत्या और दहेज उत्पीड़न की FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पत्नी की संदिग्ध मौत में ASP मुकेश प्रताप सिंह पर हत्या और उत्पीड़न की प्राथमिकी, पूरे परिवार पर FIR

लखनऊ, अमृत विचार : यूपी पुलिस के एक सीनियर अफसर पर पत्नी की हत्या का गंभीर आरोप लगा है। CID में तैनात ASP मुकेश प्रताप सिंह के खिलाफ हत्या व उत्पीड़न की FIR लखनऊ के महानगर कोतवाली में दर्ज की गई है। मृतका के भाई प्रमोद सिंह ने ASP मुकेश और उनके पूरे परिवार को इस मामले में नामजद कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना से सियासी गलियारों से लेकर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई है।

🔸 जानिए पूरा मामला 

मूलरूप से फिरोजाबाद जनपद के रहने वाले प्रमोद सिंह की बहन नितेश सिंह की शादी वर्ष 2012 में ASP मुकेश प्रताप सिंह से हुई थी। शादी के बाद से ही नितेश को पति के प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिली, जिससे उनके बीच विवाद होने लगा। प्रमोद के अनुसार, मुकेश का एक महिला अफसर से अफेयर चल रहा था और नितेश को प्रताड़ित किया जाता था।

🔸 अफेयर की भनक लगते ही मांगने लगा था तलाक

प्रमोद सिंह ने बताया कि पति के अफेयर की जानकारी लगने के बाद मुकेश प्रताप सिंह बहन को धमकाता था। आरोप है कि  मुकेश अपनी पत्नी को अक्सर यह कहकर धमकाता था कि “तू घर से निकल जा, कहीं जाकर मर जा”। यह मानसिक प्रताड़ना लगातार चल रही थी। इससे नितेश मानसिक रूप से बेहद टूट चुकी थी। जब यह बात ससुराल वालों को बताई गई, तो सुलह की जगह उन्होंने उल्टा बहन को ही दोषी ठहराना शुरू कर दिया। प्रमोद ने लिखा कि मुकेश के पिता, मां, भाई और बहन सभी ने बहन पर तलाक देने का दबाव बनाना शुरू किया।

🔸 मम्मी पंखे से लटकी हुई हैं

30 जुलाई की दोपहर नितेश ने अपने भाई को कॉल कर मां को बुलाने की बात कही थी क्योंकि मुकेश तीन दिन की ड्यूटी पर वाराणसी जाने वाले थे, लेकिन उसी दिन शाम 3:15 बजे बेटी के फोन से खबर मिली कि मम्मी और पापा में झगड़ा हुआ और मम्मी पंखे से लटकी हुई हैं। जब परिजन लखनऊ पहुंचे तो घर के फर्श पर नितेश का शव मिला। मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

जिसके बाद भाई प्रमोद सिंह ने महानगर कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।  मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने ASP मुकेश प्रताप सिंह, पिता रमेश चंद्र वर्मा, मां सुधा चंद्रा, भाई अनुभव चंद्रा और बहन आस्था के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। DCP मध्य लखनऊ, आशीष श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है। परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका भी जांच के दायरे में है।

यह भी पढ़ें:- “वो तो सोया था गहरी नींद में… फिर उसकी कभी सुबह न हुई”... प्रेमी के साथ मिलकर की पत्नी ने पति की हत्या

संबंधित समाचार