इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले पाँच नए न्यायाधीश : केंद्र सरकार ने नियुक्तियों को दी मंजूरी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर हुआ फैसला,

अमृत विचार, प्रयागराज :  इलाहाबाद हाईकोर्ट को सोमवार को पाँच नए न्यायाधीश मिले हैं। केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर पाँच न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति को स्वीकृति दी है। नव नियुक्त न्यायाधीशों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय, संतोष राय, ज़फीर अहमद, अब्दुल शाहिद और तेज प्रताप तिवारी शामिल हैं। इनमें से श्रीवास्तव, राय और अहमद के नामों की सिफारिश जुलाई 2025 में, जबकि शाहिद और तिवारी के नामों की सिफारिश अप्रैल 2025 में की गई थी।

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्वीकृत न्यायाधीशों की संख्या 160 है, लेकिन वर्तमान में केवल 80 न्यायाधीश कार्यरत हैं। यानी 50 प्रतिशत से अधिक पद अब भी रिक्त हैं। इससे जुड़ी एक जनहित याचिका हाईकोर्ट में लंबित है, जिसमें न्यायाधीशों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज़ और समयबद्ध बनाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि पद रिक्त होने के कारण न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और मामलों के निपटारे में विलंब हो रहा है।

यह है मुख्य बिंदु :
  • पाँच न्यायिक अधिकारियों की हाईकोर्ट में नियुक्ति
  • सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र की स्वीकृति
  • हाईकोर्ट में 50% से अधिक न्यायाधीशों के पद अब भी खाली
  • नियुक्तियों में देरी को लेकर लंबित है जनहित याचिका

यह भी पढ़ें: -  बरसाती नाले में नहाना पड़ा भारी : दो चचेरे भाई उतरे पानी में, एक की डूबकर मौत

 

 

संबंधित समाचार