प्रयागराज में दर्दनाक हादसा : गंगा नदी में नहाने गए पांच किशोरों में से तीन लापता, दो को बचाया गया

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अृमत विचार : जिले के फाफामऊ क्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान एक दर्दनाक हादसे में तीन किशोर नदी में डूब गए, जबकि दो बच्चों को समय रहते बचा लिया गया। घटना मंगलवार को दोपहर उस समय घटी जब पांच बच्चे गंगा नदी में नहाने गए थे।

सूत्रों के अनुसार, फाफामऊ स्थित भीम कुंडा मंदिर के पीछे मनसैता घाट पर एक ही गांव के पांच दोस्त गंगा में नहा रहे थे। इस दौरान सभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्परता दिखाते हुए दो बच्चों शिवम पाल (14) और अमन पाल (8) को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

हालांकि, रियाज पाल (14), लकी पाल (15) और उत्कर्ष पाल पानी की तेज धारा में लापता हो गए। तीनों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम देर शाम तक सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और राहत कार्यों की निगरानी की। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। गौरतलब है कि मानसून के चलते गंगा का जलस्तर इन दिनों बढ़ा हुआ है, जिससे स्नान के दौरान अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बिना सुरक्षा के गहरे पानी में न उतरें।

यह भी पढ़ें:- Satyapal Malik: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन, दिल्ली के RML हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

संबंधित समाचार