समर्थ पोर्टल के जरिए होंगे MBBS और BDS के एडमिशन, KGMU की ओर से जारी हुआ आदेश
लखनऊ। नीट यूजी 2025 के तहत एमबीबीएस और बीडीएस में पहले चरण की च्वाइस फीलिंग के बाद दाखिले के इच्छुक छात्रों के प्रवेश समर्थ पोर्टल के जरिये होंगे। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सरकार की मंशा केंद्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया को प्रभावी बनाना है। इस बाबत किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डीन प्रो. वीरेंद्र आतम की ओर से आदेश जारी किया गया है।
समर्थ को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा है कि पोर्टल के जरिये होने से पूरा डेटा संग्रहित रहेगा। जरूरत पड़ने पर एक क्लिक में पूरी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इसको देखते हुए सरकार ने 2025-26 से समर्थ पोर्टल को अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे परंपरागत पाठ्यक्रमों के प्रवेश ज्यादातर विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही हो रहे हैं। उसी तरह से अब मेडिकल के दाखिले भी पोर्टल पर होने हैं। इसके लिए नीट काउंसिलिंग के माध्यम से केजीएमयू में मौका पाने वाले अभ्यर्थियों को खुद को समर्थ पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। इसके लिए उन्हें फोटो, हस्ताक्षर, नीट स्कोर कार्ड और परिचय पत्र अपलोड करना होगा। इसके बाद स्नातक कोर्स का विकल्प चुनकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। प्रो वीरेंद्र आतम का कहना है कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि प्रवेश का डाटा एक ही प्लेटफॉर्म पर रहेगा।
